दरभंगा, नवम्बर 12 -- कमतौल। नकली बंदूक का भय दिखाकर बाइक व मोबाइल फोन लूटने के मामले को लेकर कमतौल थाने में दर्ज केस के अप्राथमिकी अभियुक्त ब्रह्मपुर निवासी शिवम कुमार उर्फ सुमन को कांड के अनुसंधानक अनि राहुल कुमार ने मंगलवार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तूत करने के लिए भेज दिया। बताते चलें कि बीते नौ नवंबर को इस मामले में दो नाबालिग लड़कों समेत कुल सात अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। बीते सात नवंबर को क्षेत्र के गौतमकुंड के पास स्थित मिथिला फीड एंड पोल्ट्री फार्म में काम करने जा रहे जाले थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी दीपांशु झा अपनी बाइक से कमतौल थाना क्षेत्र के कुम्हरौली निवासी प्रभु सदा के साथ जा रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने नकली बंदूक का भय दिखाकर उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दि...