देवघर, अप्रैल 25 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के बरदेहीया के पास राम हांसदा नामक युवक की बाइक और मोबाइल चोरी कर ली गई। थानांतर्गत ठाढ़ियारा पंचायत क्षेत्र निवासी पीड़ित ने थाना में दिए आवेदन में जिक्र किया है कि संबंधी के घर गया था। वापस लौट के क्रम में तेज धूप रहने से बरदेहिया होटल के आगे पलाश जंगल में थोड़ी देर के लिए आराम करने लगा। उस दौरान नींद आ गई। उसी क्रम में अज्ञात ने उसके पास रखी मोबाइल व उसी स्थल पर खड़ी बाइक चोरी कर फरार हो गया। थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...