चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर। आरईओ ऑफिस के पास बुधवार दोपहर बाइक की चपेट में आने से मोपेड सवार घायल हो गया। उसे जेएलकेएम जिला अध्यक्ष करण महतो ने इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर के रिटायर कॉलोनी में रहने वाले विष्णु सिंह का पुत्र बबलू सिंह (22) अपनी मोपेड पर जार वाला पानी बोतल लोड कर आरईओ कॉलोनी के पीछे सप्लाई करने जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार ने तेज रफ्तार में धक्का मार दिया। इससे बबलू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...