लखीसराय, जुलाई 15 -- कजरा, ए.सं.। पीरी बाजार पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक बाइक सहित 5 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र सिंह यादव गस्ती में जा रहे थे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि स्प्लेंडर पर सवार होकर एक व्यक्ति शराब तस्करी के लिए कजरा ग्रामीण बैंक के पास से गुजर रहा है। पुलिस जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंची तो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस बल ने बाइक की तलाशी ली तो बाइक के डिक्की से 5 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। बाइक चालक एवं मलिक के विरुद्ध स्थानीय थाना में मध निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथ...