हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- राठ, संवाददाता। भैंस व बाइक की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहित महिला को घर से निकाल दिया है। महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी महिमा तिवारी ने बताया कि 3 जुलाई 2024 को जलालपुर थानाक्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी रोहित शुक्ला उर्फ कल्लू से उसकी शादी हुई थी। शादी में पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। पिता द्वारा दिए गए दहेज से ससुरालियों को रास नहीं आया। दूसरी विदा में पति रोहित, ससुर रामनरेश, सास सुनीता दहेज में बाइक व भैंस न देने की बात कहते हुए ताना देने लगे। जब उन्होंने असमर्थता जताई तो उनके साथ मारपीट करने लगे। 19 अगस्त को पिता ने ससुराल में पंचायत की। ससुरालियों ने पंचों की बात भी नहीं मानी और उन्हें उनके पिता के साथ मायके भेज दिया। उनका सारा जेवर...