समस्तीपुर, जनवरी 15 -- सिंघिया। सालेपुर क्योटहऱ मुख्य पथ स्थित करही चौक पर गुरुवार की संध्या दो विपरीत दिशा से आ रही बाईक और पीकअप की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान दौड़कही गांव क़े दुखा साहनी क़े पुत्र जीबछ साहनी(40) के रूप में हुई। इधर घटना क़ो अंजाम देकर भाग रहे पीकअप क़ो लोगो नें खदेड़ कऱ पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का जब्त कर पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया की पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस बाइक तथा पीकअप क़ो जप्त कर थाने लें आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...