श्रावस्ती, अगस्त 26 -- श्रावस्ती। इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय रविवार रात में टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अन्धरपुरवा पुल के पास से एक आरोपी को चोरी की बाइक व तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान धर्मपाल वर्मा उर्फ गबदल्ले उर्फ घनश्याम पुत्र छोटे लाल वर्मा निवासी कोटवा थाना इकौना के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 21 अगस्त को उसने टीबी अस्पताल बहराइच के पास से बाइक को चोरी किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी एक शातिर अपराधी है। जिसके विरुद्ध श्रावस्ती व बहराइच के विभिन्न थानों में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक सन्तोष यादव, आरक्षी विपुल सिंह व आरक्षी यशवन्त चौधरी शामि...