समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- सिंघिया। रोसड़ा सिंघिया मुख्य पथ के बाईपास पर गुरुवार की देर रात अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान प्रखंड के फुलहारा गांव के मोहन चौधरी व कृष्णा चौधरी के रूप में की गई है जो आपस में चाचा भतीजा लगते हैं। चाचा मोहन चौधरी की स्थिति काफी नाजुक होने के कारण बताया गया है कि उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि दोनों चाचा भतीजा रोसड़ा से देर रात अपने घर फुलहारा लौट रहे थे। इस दौरान दरभंगा की ओर से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। देर रात होने ...