दरभंगा, अगस्त 25 -- अलीनगर। एसएच 88 पर बलेता घाट पुल के पास रविवार की देर शाम टेंपो तथा बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाईक सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दो को डीएमसीएच रेफर किया गया। घायलों में बाइक सवार घूरन मुखिया (45), भगलू मुखिया (50) व नंदकिशोर दास घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद गांव के निवासी हैं। तीनों अलीनगर के हरियठ में राजमिस्त्री का काम कर घर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घायलों का हाल लिया व वाहनों को अपने कब्जे में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...