सहारनपुर, नवम्बर 26 -- बुधवार को तेज रफ्तार कार व बाइक की टक्कर से दो लोग घायल हो गए, घायलों को पुलिस ने नकुड़ सीएचसी भर्ती कराया है। बुधवार देर शाम आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के निकट तेज रफ्तार कार से बाइक से आ रहे तीन लोग टकरा गए जिसमें गांव डिंडोली निवासी वसीम व फारूक घायल हो गए। घायलों को तत्काल पुलिस ने नकुड सीएचसी भर्ती कराया है। गाड़ी सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...