बदायूं, अगस्त 29 -- गुरुवार को ब्लॉक के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव मोगरा टट्टी के रहने वाले मोनू 35 वर्ष पत्नी ममता 32 वर्ष के साथ बाजार आया था। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक में टकरा मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोनू और उसकी पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि घायलों के परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...