गिरडीह, दिसम्बर 19 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। सरिया खोरीमहुआ मुख्य मार्ग स्थित लालबाजार बुधवाडीह के पास गुरुवार शाम बाइक व कार में टक्कर हो गई। जिससे बाइक चालक व सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की बाइक व कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राजधनवार लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। बाइक सवार धनवार से ख़ोरीमहुआ की ओर जा रहा था। कार ख़ोरीमहुआ से धनवार की ओर आ रही थी। बाइक पर सवार देवरी थाना क्ष्रेत्र के डांडीडीह निवासी लक्ष्मण राय का पुत्र मिथिलेश राय व देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह निवासी बासुदेव राय का पुत्र पवन राय बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...