गंगापार, सितम्बर 20 -- थरवई थाना क्षेत्र के भोपतपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा के पास शनिवार को दोपहर बाइक व कार की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सहसों के निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सुजानगंज निवासी 30 वर्षीय धीरेंद्र पटेल पुत्र पन्नालाल पटेल अपनी पत्नी 26 वर्षीय अंजलि पटेल, माता 50 वर्षीय शांति देवी अपने दो वर्षीय पुत्र हार्दिक पटेल को बाइक पर बैठाकर प्रयागराज इलाज के लिए ले जा रहे थे। बेटा का पैर जन्म से ही टेढ़ा है। उसी का इलाज चल रहा है। यह प्रयागराज से जौनपुर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तभी हाईवे की तरफ से नीचे उतर रही कार ने टक्कर मार दिया। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। मौके से गुजर रहे विहिप के जिला मंत्री विनेक त्रिपाठी व मंत्री आशुतोष श...