गिरडीह, अक्टूबर 4 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक बिरने के चिहुटिया निवासी कुंदन कुमार पिता रविंद्र यादव था। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कुंदन अपने घर से गावां मेला देखने के बाद पेट्रोल पंप खोटमनाय किसी काम से जा रहा था। इसी बीच खोटमनाय में सामने से आ रहे ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई। घटना के बाद उसे निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. काजिम खान ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा भी किया है। बाद में जनप्रतिनिधियों और पुलिस की पहल पर मामला शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...