गौरीगंज, जून 4 -- बाइक व ई-रिक्शा की भिड़ंत में पांच घायल गंभीर रूप से घायल दो लोग जिला अस्पताल रेफर शुकुल बाज़ार। संवाददाता थाना क्षेत्र के जैनबगंज के पास मंगलवार की देर रात बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों वाहनों के चालक की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के मीरमऊ निवासी संजीत कुमार और दीपचंद्र मंगलवार की रात किसी कार्यक्रम से बाइक से घर लौट रहे थे। वहीं बदलगढ़ निवासी रुखसार अहमद और शाहबाज ई-रिक्शा में पार्सल और घरेलू सामान लेकर वापस लौट रहे थे। ई-रिक्शा लाला का पुरवा निवासी प्रदीप कुमार चला रहा था। जैसे ही दोनों वाहन जैनबगंज...