उरई, नवम्बर 20 -- उरई। शहर कोतवाली के कुकरगांव के राजेश सोनी ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि 20 सितंबर को बेटे सूरज का दोस्त फोन कर बाइक दो दिन के लिए ले गया गया था। इसके बाद वह बाइक वापस नहीं की। दोस्त जालौन की कछोरन में रहता है। जब पता किया तो बाइक उसने किसी अन्य व्यक्ति को दे दी। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस ने तहरीर तो ले ली, लेकिन सुनवाई नहीं की। इसको लेकर पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार के पास आकर प्रार्थना पत्र दिया और आपबीती बताई। वहीं उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जांच पड़ताल करवा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...