मेरठ, जुलाई 29 -- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रविवार को पुलिस ने एक वाहन चोर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार घटना कैलाशी हॉस्पिटल के पास की है, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। एक युवक संदिग्ध हालात में एक बाइक को धक्का देते हुए ला रहा था। आगे की नंबर प्लेट आधी थी व पीछे की नंबर प्लेट गायब थी। पुलिस को देखकर वह बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम अंकुश निवासी मंगलपुरी, कंकरखेड़ा बताया। कागजात ना दिखाने पर पुलिस ने मोबाइल एप से बाइक की जानकारी निकाली। बाइक सरधना थाना क्षेत्र के गांव सलावा निवासी करन पुत्र ओमी के नाम पर रजिस्टर्ड निकली। आरोपी ने बताया कि यह बाइक उसने चोरी की थी। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक बरामद कर उसके असली मालिक को सू...