बक्सर, जुलाई 21 -- पेज तीन के लिए -------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय स्टेशन के पास से बाइक चुराकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। औद्योगिक थाना के साहोपारा निवासी गोपाल साह के मुताबिक वह स्टेशन के बाहर पार्किंग में एजेंट है। बीते रविवार को उसने बाइक अपनी बाइक पार्किंग के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी बीच एक युवक आया और उसकी बाइक लेकर भागने लगा। तब तक गोपाल की नजर उस पर पड़ गई। वह चोर-चोर चिल्लाने लगा। आस-पास मौजूद लोगों ने आवाज सुन युवक को घेरकर पकड़ लिया। उसके पास से बाइक भी बरामद हो गई। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...