मधेपुरा, जनवरी 26 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। बाइक लूटकांड में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बिहारी कुमार यादव को पुलिस ने छापेमारी कर परमानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इनामी बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गत 23 अक्तूबर को सुपौल के कर्णपुर चौक निवासी दुखा मुखिया का पुत्र राज कुमार अपनी बहन को गढ़िया गांव उसके ससुराल छोड़ कर वापस अपने घर लौट रहा था। घैलाढ़ थाना क्षेत्र के कारू बाबा स्थान के पास बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली थी। इस मामले में राजकुमार के आवेदन के आधार पर घैलाढ़ थाना में केस दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देश पर एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गय...