चम्पावत, जुलाई 10 -- टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में लावारिस मवेशी की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात टनकपुर-खटीमा एनएच में विचई के समीप एक बाइक लावारिस मवेशी से टकरा गई। हादसे में बनबसा से टनकपुर आ रहे बोहरागोठ निवासी 30 वर्षीय भुवन शर्मा पुत्र राम शंकर और नई बस्ती निवासी 24 वर्षीय सचिन पुत्र मक्खन लाल घायल हो गए। उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भुवन शर्मा को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि सचिन का उपचार चल रहा है। डॉ. ज्ञानेश्वर यादव ने बताया कि भुवन शर्मा के सिर में चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...