लखनऊ, जनवरी 30 -- बीकेटी के रामपुर बेहड़ा में गुरुवार को बाइक लदे खड़े कंटेनर में आग लग गई। आग देख अफरा- तफरी मच गई। अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से बाइक जलने से बच गई। ड्राइवर भरत सिंह ने बताया कि कंटेनर पर हरिद्वार से बाइक लेकर रांची जा रहा था। गुरुवार दोपहर में वह बीकेटी रामपुर बेहड़ा गांव पहुंचकर कर एक ढाबे पर रुका था। इस बीच कंटेनर के इंजन से अचानक धुआं और लपट निकलने लगी। एफएसओ बीकेटी के मुताबिक एक दमकल की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। केबिन में एक छोटा गैस सिलेंडर भी रखा था। सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...