बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती। श्रमिक दिवस पर पहली मई को विभिन्न संगठनों की ओर से बाइक रैली व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की मंगलवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मजदूर दिवस पर केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक विचार गोष्ठी होगी। शाम पांच बजे बाइक रैली निकालकर लोगों को समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशर्फी लाल ने बताया कि बाइक रैली मुख्य अभियंता कार्यालय से निकलकर दीवानी कचहरी, झंडा चौराहा, सिविल लाइन, सोनूपार तिराहा, अस्पताल चौराहा होते हुए रोडवेज तिराहा स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचकर समाप्त होगी। बैठक में अभियंता संघ के पंकज कुमार, जेई संगठन के आशुतोष लहरी, अवनीश गुप्ता, अभय कुमार सिंह...