लखनऊ, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस पर राजेंद्र नगर से विशाल तिरंगा बाइक रैली भाजपा नेता हनुमान प्रसाद मिश्रा, सुनील राजपूत की अगुवाई में निकाली गई। हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस रैली में करीब 100 से अधिक बाइक पर युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक तिरंगा लेकर रवाना हुए। पूरे राजेंद्र नगर वार्ड, नाका, मोती नगर समेत कई मोहल्लों से होते हुए जोश से भरे लोग रास्ते भर भारत माता की जय के जयघोष लगाते रहे। देशभक्ति गीत भी बजाए गए। यात्रा में मुख्य रूप से सोमिल शंकर मिश्रा, हरिओम मिश्रा, जितेंद्र राजपूत, बाबुल व अमन राजपूत आदि रहे। वहीं, टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश कुमार मौर्या, अस्पताल प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार आदि ने परिसर में भर्ती मरीजों को फल आदि वितरित किया। वरिष्ठ डॉक्टरों की मौजूदगी में यूजी व पी...