गाजीपुर, नवम्बर 1 -- गाजीपुर। जिले में यातायात माह की शुरुआत बाइक रैली के माध्यम से की गई। यह रैली एसपी ऑफिस से पुलिस और ट्रैफिक विभाग की ओर से आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। रैली को एएसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद और एडीएम दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली में पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी, पुलिस और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। रैली शहर की प्रमुख सड़कों से होकर गुजरी और राहगीरों और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य आम जनता में यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता पैदा करना है। यातायात माह के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए ज...