लखीसराय, नवम्बर 5 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। 6 नवंबर को प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सूर्यगढ़ा विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्यक्रम को लेकर मतदाताओं के बीच अपने पक्ष में प्रत्याशी अमित सागर के द्वार वोट देने की अपील करते हुए मंगलवार को रोड शो किया गया। प्रत्याशी की अगुवाई में यह रोड शो मेदनीचौकी से सूर्यगढ़ा के एनएच-80 पर रोड शो किया गया। युवकों और अन्य लोगों की भीड़ थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...