बदायूं, मई 2 -- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर संविदा बिजली कर्मियों ने रामलीला ग्राउंड से बाइक रैली निकालकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने छटनी के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सर्जन यादव को दिया। यहां मजदूरों के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा हुई और बिजली कर्मियों ने कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन 18 हजार निर्धारित न करने, मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराने,उच्च प्रबंधन के आदेश का उल्लंघन कर कर्मचारियों की छटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर कार्य से हटाने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान न करने, वेतन का भुगतान किए बगैर छटनी के नाम पर हटाए गए कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करते हुए उन्हें कार्य पर वापस न लेने, कर्मचारियों पर नियम विरुद्ध फेशियल अटेंडेंस लगाने का दवा...