सहारनपुर, नवम्बर 3 -- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों से यातायात नियमों पालन करने को लेकर यातायात माह की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। सोमवार को पुलिस लाइन से डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। महानगर के विभिन्न इलाकों से रैली निकाली गई। इसके साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पूरे माह रोजाना अनेक जगहों और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। रैली में एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात सागर जैन, एसपी सिटी व्योम बिंदल के अला वा एनसीसी कैडेट, ट्रैफिक वार्डन, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। डीआईजी और जिलाधिका...