फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर। एक दिसम्बर से लागू होने वाली समाधान योजना को लेकर उपभोक्ताओं को जागरुक किया गया। एसडीओ असोथर सुदामा प्रसाद व जेई जितेंद्र पाल, प्रदीप कुमार के नेतृत्व में फरीदपुर, हसवा, असोथर उपकेंद्र के कर्मचारियों के साथ बाइक रैली निकालकर उपभोक्ताओं को जागरुक किया गया। विभागीय टीम द्वारा थरियांव कस्बे में ओटीएस योजना का प्रचार प्रसार करने के साथ उपभोक्ताओं को ओटीएस से सम्बंधित जानकारी देकर बकाया जमा करने को जागरुक किया। साथ ही मिलने वाली छूट की भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...