अल्मोड़ा, मार्च 15 -- नगर के धारानौला में दो युवक बाइक रपटने से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब दस बजे दो युवक बाइक से करबला की ओर निकले थे। इस दौरान बाइक चालक संतोष जोशी ने संतुलन खो दिया। इससे बाइक बीच सड़क रपट गई। इससे बाइक में सवार संतोष के साथ एक अन्य युवक के हाथ और पांव में चोट आ गई। गनीमत रही कि घटना के समय आगे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...