चम्पावत, जुलाई 2 -- टनकपुर। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सूखीढांग के समीप बाइक रपटने से एक वनकर्मी चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने वन कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद घायल को डिस्चार्ज कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सूखीढांग के समीप टनकपुर आ रहे बिछुआ खटीमा निवासी 38 वर्षीय उदेश राणा पुत्र सूदन की बाइक रपट गई। दुर्घटना में उदेश घायल हो गया। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि वन कर्मी के हाथ पैरों में चोटे आई है। बताया कि उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उदेश बस्तियां नर्सरी में माली के पद पर तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...