सहारनपुर, जनवरी 7 -- स्टेट हाईवे स्थित साखन नहर के पास मोपेड और बाइक की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए देवबंद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। बुधवार को नागल थानाक्षेत्र के डिगोली गांव निवासी आदिल और वसी आलम बाइक से देवबंद जा रहे थे। जब वे देवबंद से पहले साखन नहर के पास पहुंचे इसी दौरान नागल की ओर से आ रहे पवन की मोपेड ने पीछे से उनकी बाइक में भिंड़त हो गई। टक्कर से तीनों लोग सडक़ पर गिरकर घायल हो गए। चिकित्सकों ने बताया कि तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...