मिर्जापुर, जुलाई 26 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के नदिहार बाजार में एक युवक अपनी दुकान पर बाइक बना रहा था। इसी दौरान सोनभद्र से पंद्रह की संख्या में मनबढ़ों ने बाइक मैकेनिक की लाठी डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिए। पीड़ित ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सोनभद्र के बैड़ाड़ गांव निवासी एक युवक बेतरतीव तेज रफ्तार बाइक चलाकर नदिहार बाजार जा रहा था। जैसे ही नदिहार बाजार पेट्रोल पंप के पास पहंुचा। दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी। आक्रोशित बैडाड़ गांव के युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। लामबंद होकर बाइक मैकेनिक की पिटाई कर दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...