फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 16 -- कंपिल। चांदपुर कच्छ गांव निवासी राजेश कुमार अपने साथी प्रशांत कुमार के साथ मंगलवार दोपहर बाइक से कस्बे से घर वापस लौट रहे थे। गांव मढ़िया नगला के पास, सामने से आ रहे पड़ोसी गांव निवासी बाइक सवार युवक ने टक्कर मार घायल कर दिया। बाइक सवार युवक ने अपने अन्य परिजनों को बुलाकर मारपीट कर 7 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। सूचना पर पहुँचे परिजनों के साथ भी मारपीट कर 20 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने आकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...