जौनपुर, जनवरी 28 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पल्टूपुर मोड़ के पास सड़क किनारे जलाए गए सरपत से निकली आग की लपट से एक बाइक में आग लग गई। हालांकि बाइक पर सवार मां-बेटे बाल बाल बच गए। क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव निवासी अजय पटेल अपनी माता श्याम दुलारी को पैशन प्रो बाइक पर बैठाकर रिस्तेदारी मुंशीपुर जा रहे थे। वह जैसे ही क्षेत्र के पल्टूपुर मोड़ के पास वहां पर सड़क किनारे किसी ने सरपत के झुरमुट में आग लगाया था। तेज धुंआ उठने के कारण देख नही पाए और सड़क पर ही गिर पड़े। सड़क पर गिरते ही बाइक में आग पकड़ ली। अजय अपनी मां को किसी तरह बचा कर बगल किये और आग बुझाने के लिए प्रयास कर शोर मचाया। बगल में गनेशपुर गांव में खेल के मैदान में कार्य कर रहे कुछ लोग पहुंच कर वहां लगे सबमर्सिबल पंप चलकर बाइक को बुझाने का प्रयास किया तब तक बाइक पूरी तरह से जल ग...