गाजीपुर, जुलाई 10 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के चितावनपट्टी (सैदाबाद) निवासी उपेन्द्र कुमार पुत्र रमन बिंद ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर सड़क दुर्घटना में घायल होने की शिकायत दर्ज कराई है। उपेन्द्र का कहना है कि मोटरसाइकिल से लहुवार से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अरविंद पुत्र नंदू यादव निवासी चितावनपट्टी ने अपनी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उपेन्द्र कुमार को गंभीर चोटें आईं। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...