संभल, जुलाई 31 -- मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे स्थित टी पॉइंट पर बुधवार रात एक बाइक ने दूसरी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना बनियाठेर क्षेत्र में बुधवार रात टी पॉइंट के पास के पास वीरेश पुत्र रनवीर व मोंटी पुत्र हरद्वारी निवासी गांव बनिया खेड़ा की मढैया संभल से अपने घर मढैया मजदूरी कर वापस आ रहे थे। जबकि किशनपाल पुत्र बादाम सिंह निवासी गांव देवरखेड़ा अपने गांव से चाय की दुकान पर आ रहा था। जैसे ही किशन पालने अपनी बाइक मोडी, बैसे ही पीछे से आ रही बाइक ने किशन पाल की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार दो युवक किशन पाल व मोंटी गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरो ने दोनों...