गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद एम्स क्षेत्र के रामूडिहा स्थित दुर्गा मंदिर के सामने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे फोरलेन पर पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पीछे की बाइक सवार देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के बसही निवासी अशोक मिश्र (47) गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि रामधनेश यादव (49) को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 टीम ने घायलों को एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के समय आगे की बाइक पर सवार पिपराइच क्षेत्र के बसडीला निवासी आबीद अली (55) बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...