बदायूं, दिसम्बर 27 -- बदायूं। बाइक में टक्कर और बाद में लाठी-डंडे से हमला करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में आरोप है कि पीड़ित और उसके पिता पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस जांच कर रही है। मामला थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव बबूल नगला का है। यहां के रहने वाले नरवीर ने बताया कि 21 दिसंबर को खेत में काम कर रहे दौरान उसकी बाइक में बैलगाडी से टक्कर मार दी गई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि गांव नब्बी नगला के रहने वाले मुन्ने, फिरोज उर्फ सोनी, पिंकी, हूरवानों ने लाठी-डंडे से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...