मेरठ, सितम्बर 27 -- सीसीएस यूनिवर्सिटी पोटल पंप के पास एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार एक युवक, महिला और बच्चे को घायल कर फरार हो गया। बताया गया कि किठौर निवासी रिजवान अपनी माता जुलेखा और भतीजा पियार मौहम्मद गढ़ रोड की तरफ से जा रहे थे। जिसके बाद पैट्रोल पम्प के पास पहुंचने के बाद पिछे से तेजी से आई एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। कार चालक मौके पर कार को छोड़कर भाग गया। थाना मेडिकल क्षेत्र पुलिस ने शिकायतकर्ता नाजिम पुत्र हारून निवासी ग्राम कायस्थ बढढा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...