गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की रामपार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में दो युवकों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर गिरा दिया। विरोध करने पर दोनों युवकों ने बाइक सवार युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की राम पार्क एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी सोनू 19 जनवरी की रात दिल्ली से घर लौट रहे थे। जब वह कॉलोनी में पहुंचे तो दो युवकों ने बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट में उन्हें काफी चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...