बरेली, मई 19 -- लखनऊ हाईवे पर रविवार सुबह सात बजे बाकरगंज गांव निवासी अलकैफ बाइक से टिसुआ जा रहा था। उसके साथ गांव का एक और युवक था। सड़क किनारे बाइक खड़ी करके बैठे थे। तभी बरेली की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर बैठे अलकैफ के जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार भी अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल कार में फंसे लोगों को निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल बरेली भिजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कार में सवार लोगों के कोई गम्भीर चोट नहीं आयी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घायल को उपचार के लिए भिजवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...