बगहा, अगस्त 1 -- चौतरवा। भैरोगंज थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक बाइक में छुपाकर ले जाये जा रहे लगभग 100 लीटर शराब को जप्त किया है। साथ ही मौके से शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। भैरोगंज थानाध्यक्ष सीता केवट ने बताया की गुप्त सूचना मिली की बाइक से अबैध शराब का खेप जाने वाला है जिसके बाद पुलिस ने मुख्य मार्ग पर वाहन जांच शुरू किया और जांच के क्रम में बाइक के अंदर छुपाकर ले जाये जा रहे लगभग एक सौ लीटर चुलाई शराब के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान मदरहनी गांव निवासी अजय उरांव के रूप में हुई है। जिसे जुड़ा चौक से बाइक के साथ पकड़ा गया है। जो बाइक के अंदर छुपाकर चुलाई शराब रखे हुवे था।उन्होंने बताया की शराब धंधेबाज के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया है।...