मोतिहारी, अगस्त 26 -- सुगौली, निसं। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर के अमीर खान टोला से बाइक सहित शराब तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर के बाइक की डिक्की सहित कई अन्य जगहों पर शराब छुपाकर रखा गया था। गिरफ्तार तस्कर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव निवासी रामबालक महतो का पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है। वह सुगौली नगर के अमीर खां टोला में शराब का खेप पहुंचाने आया था। इस दौरान पुलिस ने उसे बाइक सहित धर दबोचा। उसके बाइक की पड़ताल के बाद डक्किी एवं सीट के नीचे से 180 एमएल का 76 पीस 8 पीएम फ्रूटी अवैध शराब जिसकी कुल मात्रा 13.68 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर के बाइक की डिक्की व सीट के नीचे छुपाकर रखा गया करीब 13.68 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर को ...