गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- देवकली, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टैंड पर मोटरसाइकिल और बोलेरों में टक्कर होने से नंदगंज थाना क्षेत्र के सोन्हुली ग्राम निवासी 25 वर्षीय हकीम अहमद, 24 वर्षीय शीबू अहमद तथा 18 वर्षीय कुर्बान घायल हो गए। इलाज के लिए सैदपुर हॉस्पिटल भेजा गया। सूचना के अनुसार सोन्हुली निवासी तीनों युवक बैंड बाजा लेकर किसी विवाह में बाजा बजाने के लिए मोटरसाइकिल से अपने गांव सोन्हुली से बस स्टैंड पर गाजीपुर की ओर मुड़े। तेज रफ्तार से सैदपुर की ओर से आ रही कार से टक्कर लगने से डिवाइडर के पास उछल कर गिर पड़े तथा मोटरसाइकिल टूट गयी। कार चालक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...