देहरादून, फरवरी 26 -- देहरादून। मोथरोवाला में सृष्टि वेडिंग प्वाइंट के पास खड़ी बाइक में आग लगा दी गई। मुकेश कुमार निवासी शहीद कृष्णा थापा मार्ग, सेलाकुई ने तहरीर दी। बताया कि वह सृष्टि वेडिंग प्वाइंट के पास किराये पर रहते हैं। मकान मालिक ने 23 फरवरी को सूचना दी कि उनकी बाइक में आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाए जाने तक बाइक काफी हद तक जल चुकी थी। घटना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पड़ोस में किराये पर रहने वाले दो युवक बाइक के पास आकर आग लगाकर जाते दिखाई दिए। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...