प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद बाइक से घर आ रहे युवक की सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। सभी को लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लालगंज कोतवाली के डगरारा निवासी हसरत अली का 28 वर्षीय बेटा सलमान शनिवार रात करीब 11 बजे बाइक से घर लौट रहा था। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर रायपुर तियाईं के पास लालगंज की तरफ से आ रहे दूसरी बाइक सवार से टक्कर हो गई। टक्कर में सलमान के साथ दूसरी बाइक पर सवार रायबरेली दुबहन सलोन निवासी 21 वर्षीय विमल विश्वकर्मा, उसके गांव का ही 25 वर्षीय धीरज विश्वकर्मा घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा गया। ट्रामा सेंटर में सलमान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर...