फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 6 -- फर्रुखाबाद। बाइक भिडने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वीरपाल निवासी बेहटा मुरलीधर थाना मेरापुर अपनी बाइक से किसी काम से अलीगंज जा रहे थे। जब वह बलीपुर गांव के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वीरपाल सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायल वीरपाल को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। नवाबगंज सीएचसी में डॉक्टर गौरव ने वीरपाल का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, उनकी गंभीर हालत और सिर में लगी चोटों को देखते हुए, उन्हें लोहिया ...