फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 6 -- फर्रुखाबाद । इटावा बरेली हाईवे पर शनिवार की शाम दो बाइक भिड गई। इसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए इसमें एक की हालत गंभीर है । शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे के याकूबपुर चौराहा निवासी 24 वर्षीय अमन अपने साथी शानू और रंजीत के साथ बाइक पर सवार होकर कमालगंज में बहन रिंकी के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे जब यह दोनों हुल्लापुर के नजदीक पहुंचे कि तभी बाइके भिड गई। इसमें पॉच लोग घायल हो गए इन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया । शानू को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है । जबकि रंजीत के हल्की चोट है उनका इलाज किया गया है । घटना को लेकर घर वालों को जानकारी दे दी गई है। अमन का शव अस्पताल में रखवाया गया है। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक...