प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 15 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। होली पर तेज रफ्तार के कहर में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। अंतू इलाके के गोकुलपुर गांव के समीप शुक्रवार को होली के दौरान हाईवे पर तेज रफ्तार दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक पर सवार 30 वर्षीय पंकज और 25 वर्षीय राजेन्द्र कुमार निवासीगण नरी अंतू तथा दूसरी बाइक पर सवार 35 वर्षीय दिनेश सरोज निवासी पारा अंतू घायल हो गए। अन्य घटना में शुक्रवार शाम किशुनगंज बाजार के समीप एक बाइक पर सवार आधारपुर निवासीगण शिवम और रामकरन नरैना गांव के पास सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार नशे में लग रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...