कन्नौज, नवम्बर 28 -- गुरसहायगंज। जीटी रोड पर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में नगर के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी ध्रुव गुप्ता पुत्र संजय कुमार गुप्ता में कोतवाली में दर्द कराई की रिपोर्ट में कहा है कि 24 नवंबर को उसके ताऊ पिन्टू गुप्ता बाइक से जीटी रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प के सामने एक अन्य तेज रफ्तार बाइक सवार ने लापरवाही से चला कर टक्कर मार दी। जिससे उसके ताऊ के दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए और चेहरे पर भी चोट आई है। दुर्घटना के बाद बाइक सवार भाग गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करके दुर्घटना करके भेज बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...